Suchnaji

कर्मचारियों को 39 माह का बकाया एरियर देने से पहले सोया SAIL प्रबंधन, BSP IR के सामने नगाड़ा बजाकर जगाएगा BWU

कर्मचारियों को 39 माह का बकाया एरियर देने से पहले सोया SAIL प्रबंधन, BSP IR के सामने नगाड़ा बजाकर जगाएगा BWU
  • बीएसपी वर्कर्स यूनियन भिलाई इस्पात संयंत्र के आईआर विभाग के सामने नगाड़ा बजाकर सोए को जगाने तथा 39 महीने के एरियर की मांग करेगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल कर्मचारियों के 39 माह के बकाया एरियर के लिए नए तरीके का आंदोलन शुरू होने जा रहा है। भिलाई स्टील प्लांट के कम्रचारी नगाड़ा बजाकर सेल प्रबंधन से बकाया एरियर भुगतान की मांग करेंगे। किसी दिन भी नगाड़ा बजाने के लिए कर्मचारी जुट जाएंगे।

बीएसपी वर्कर्स यूनियन कार्यकारिणी की साप्ताहिक बैठक यूनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों का 39 महीने का एरियर, जो कर्मचारियों का हक है, जिसको देने के लिए सेल प्रबंधन अपने वादे से मुकर रहा है। वेतन समझौता के समय वादा किया था, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि प्रबंधन उसको भूल चूका है।

ये खबर भी पढ़ें:  CM भूपेश बघेल सरकार के फैसले पर कब्जा, Effluent Treatment Plant और विद्युत सब-स्टेशन की जगह पर डोम शेड

साथ ही मान्यता प्राप्त यूनियन तथा एनजेसीएस नेताओं के उदासीनता की बदौलत अभी तक एरियर का पैसा नहीं मिला। ना ही उस पर किसी तरह की चर्चा की जा रही है। अब बीएसपी वर्कर्स यूनियन भिलाई इस्पात संयंत्र के आईआर विभाग के सामने नगाड़ा बजाकर सोए को जगाने तथा 39 महीने के एरियर की मांग करेगी। वादाखिलाफी के विरुद्ध कर्मचारियों की आवाज को बुलंद किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सेक्टर-9 हॉस्पिटल में कब्जे पर अब नया बवाल, थाने में समझौता बेअसर, दोनों पक्ष FIR के लिए अड़े, संपदा न्यायालय ने अवैध निर्माण पर लगाई रोक

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि संयंत्र कर्मचारियों के मेहनत एवं कठिन परिश्रम की बदौलत सेल को विगत वर्षों में रिकॉर्ड लाभ प्राप्त हुआ, जिसमें कर्मचारियों की मेहनत का फल आर्थिक रूप से उनके हक के रूप में दिया जाना चाहिए। लेकिन एनजेसीएस यूनियनों की प्रबंधन परस्त नीतियों की वजह से कर्मचारियों का जायज हक नहीं मिल पा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:  अतिक्रमण के खिलाफ BSP, OA, सभी यूनियन नेता उतरे सड़क पर, थाने में हंगामा

इसलिए नॉन एनजेसीएस फोरम के बैनर तले भिलाई में बीएसपी वर्कर्स यूनियन प्रबंधन एवं एनजेसीएस यूनियनों का 39 महीने के एरियर की ओर ध्यान आकर्षित कराने के लिए आईआर के सामने नगाड़ा बजाकर मेहनतकश कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करने का निर्णय लिया है।

BSP के बैरियर को तोड़ने की कोशिश, टला हादसा, इधर-बोरिया गेट पर जान जोखिम में

बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष अमित बर्मन, उप महासचिव सुरेश सिंह, सहायक महासचिव विमल कांत पांडे, प्रदीप सिंह, राजेश कांत फिरंगी, लुमेश कुमार, सचिव मनोज डडसेना, प्रवीण आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *